
प्रथम प्रेम के छींटे हैं-
दाग अभी गहरा होगा।
सारे चेहरे दर्पण होंगे-
जिनमें उनका चेहरा होगा।
पाती लिखते हाथ कंपेंगे
शब्द-शब्द पहरा होगा।
बह जाएगा मन भावों में
उद्गम निष्ठुर ठहरा होगा।
हदयरक्त जल जाने दो
कुछ क्षण और तड़पने दो।
भस्मशेष रह जाएगी
तो ही स्वर्ण सुनहरा होगा।।
No comments:
Post a Comment